News

आज शपथ समारोह,देश-विदेश के करीब 6 हजार मेहमानों की मौजूदगी में शपथ लेंगे मोदी

राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम...राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण का भव्य कार्यक्रम...

SI News

नई दिल्ली – आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले भव्य  कार्यक्रम की तैयारियां पुरी हो गई है। राष्ट्रपति भवन में शाम सात बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की लगातार दुसरी बार शपथ लेंगे। उनेक साथ ही उनकी केबिनेट भी शपथ लेगी। गुरूवार को सामारोह के दौरान करीब 6000 मेहमान मौजूद रहेगें।

प्रधानमंत्री पद और केबिनेटके मंत्रीयों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ दिलाएगें, शपथ ग्रहणसमारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्टमें किसी राष्ट्राध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है।

पिछले बार 2014 में शपथ ग्रहणशाम 6 बजे से शपथग्रहण समारोह हुआ था। ऐसे में चार से साढ़े चार बजे मेहमानों के राष्ट्रपतिभवन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। गर्म हवा की वजह से उस वक्त मेहमानों का काफीपरेशानी हुई थी।   इसलिए इस बार शाम समारोहको 7 बजे शुरू किया जाएगा।

समारोह में मोदी सरकार की केबिनेट भी शपथ लेगी ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे है कि मंत्रीमंडल में इस बार कौन-कौन शामिल होगा। कई विभाग ऐसे है जो पहले जिनके पास थे वे इस बार चुनाव नही लडे, इस बार इन विभागों को किसको दिया जाएगा। पिछली सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थी, जो इस बार चुनाव नही लडी, इनके अलावा वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी बहुत बडी चुनौती  है। क्योकि अरूण जेटली पहले ही प्रधानमंत्री को कह चुके है उन्हें  सरकार में किसी भी  पद की जिम्मेदारी ना दी जाए उन्हें इलाज के लिए थोडा वक्त चाहिए। रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय ,और गृह मंत्रालय  की जिम्मेदारी भी इस बार नये कंधो पर हो सकती  है।

देश- विदेश से आने वाले मेहमानोंके लिए ख़ास तैयारियां…

शपथ समारोह में विदेशी महमानोंके लिए खास इंतजाम किए गये  है। समारोह मेंआने वाले मेहमानों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने और नाश्ते का इंतजाम कियागया है। यह खाना काफी सादा और हल्का रहेगा। खाने में दाल रायसीना परोसी जाएगी। यह राष्ट्रपतिभवन की खास दाल है,

विदेशी महमानों में बिमस्टेकदेशों के प्रमुखों समेत करीब 40 मेहमानों होगें। मेहमानों में मॉरिशस के प्रधानमंत्रीप्रविंद कुमार जगन्नाथ, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोन्बे जीनबेकोव, बांग्लादेशके प्रेसिडेंट अब्दुल हमीद, श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल केप्रधानमंत्री केपी ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिन्ट, भूटान केप्रधानमंत्री लोते शेरिंग शामिल होंगे।

इसके साथ ही देश की राजनीतीपाटीयों के प्रमुख और बालीवुड, बिजनेस और खेल  से जुडीजानी-मानी हस्तियां भी शामिल होगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार