नई दिल्ली – आजम खान के गुरुवार को लोकसभा में दिए गए आपत्तिजनक बयान पर आज भी गतिरोध जारी है। भाजपा सांसद बयान पर आजम खान से माफी की मांग कर रहे हैं। इस कारण लोकसभा में आज कंपनी संशोधन विधेयक और इंडियन मेडिकल काउंसिल विधेयक पर चर्चा रूकी हुई है। सदन से पारित होने के बाद दोनों विधेयक कानून का रूप लेंगे।
ओम बिड़ला ने विभिन्न दलों के सांसदों की बात सुनने के बाद कहा कि इस विषय पर वह विभिन्न दलों के नेताओं से बात कर फैसला लेंगे।
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि यह सदन महिला से जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है। यह पुरुषों सहित सभी सदस्यों पर धब्बा है। यह वह जगह नहीं, जहां आप किसी औरत की आंखों में झांकें।
ये भी पढ़ें – 49 कलाकारों द्वारा मोदी को लिखे पत्र का कंगना,प्रसुन जोशी सहित 62 हस्तियों ने दिया जवाब
ईरानी ने कहा कि कल यह सदन शर्मसार हुआ है और यह पूरे देश ने देखा है। महिला किसी भी पक्ष की हो किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है। आप महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के बाद ड्रामा कर के नहीं भाग सकते।
वहीं भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा कि उन्हें सदन में आकर मांफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजम कल इस्तीफे की बात कर रहे थे लेकिन हमें उससे मतलब नहीं है। वह यहां आकर महिला सदस्य जो कल अध्यक्ष थीं उनसे माफी मांगे।