News

कंगना रनोत को पत्रकार संघ ने किया बायकॉट, माफी की मांग

जजमेंट है क्या के एक गाने के लांचिग के दौरान कंगना रनोत एक पत्रकार पर बिखर गयी थी

savan meena

मुंबई – बीते दिनों फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के 'द वखरा सॉन्ग' के लॉन्चिंग इवेंट में कंगना रनोट ने पत्रकार जस्टिन राव पर भड़ास निकाली थी। उनके इस रवैये से पत्रकार संघ एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया नाराज है और उनसे माफी की मांग कर रहा है। संघ ने कंगना के बायकॉट का ऐलान करते हुए एकता कपूर को इस बारे में चिट्ठी लिखी है। इस बीच एकता की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए माफी मांग ली गई है और घटना पर खेद जताया गया है।

बालाजी टेलीफिल्म्स के स्टेटमेंट में लिखा गया है, " 7 जुलाई 2019 को सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर 'जजमेंटल है क्या' की एक्टर और पत्रकार के बीच हुए विवाद के बारे में काफी कुछ लिखा जा रहा है। दुर्भाग्य से घटना ने अप्रिय मोड़ ले लिया है। इसमें शामिल लोगों ने निष्पक्ष रूप से अपने-अपने दृष्टिकोण रखे। लेकिन यह हमारी फिल्म के इवेंट पर हुआ। इसलिए प्रोड्यूसर होने के नाते हम माफी चाहते हैं और इस अप्रिय घटना पर खेद व्यक्त करते हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा उद्देश्य किसी का अपमान करने या किसी को किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज हो रही है और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि इस एक घटना की वजह से फिल्म की टीम की मेहनत को खराब न होने दें।"

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया नाम की संस्था ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एकता कपूर को लेटर लिखा, जिसमें फिल्म के इवेंट पर हुई घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की।

लेटर में संघ की ओर से लिखा गया, "7 जुलाई 2019 को आपकी टीम ने प्रेस के सदस्यों आमंत्रण भेजा था कि अंधेरी में सॉन्ग लॉन्च पर वो आपके और फिल्म की कास्ट के साथ शामिल हों। गाने की लॉन्चिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान श्री राजकुमार राव के साथ स्टेज पर मौजूद मिस कंगना रनोट ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के हमारे साथी पत्रकार श्री जस्टिन राव पर उनका सवाल पूरा होने से पहले ही अचानक भड़कना शुरू कर दिया। यह व्यवहार अनावश्यक था। चूंकि आप भी इवेंट में मौजूद थीं, तो यह जानती ही होंगी कि कंगना ने किस तरह राव पर उनके खिलाफ अभियान चलाने का आरोप लगाया। इसलिए हम एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य आपसे, बालाजी टेलीफिल्म्स और कंगना रनोट से लिखित रूप में पब्लिक स्टेटमेंट चाहते हैं, जिसमें आप इस घटना और खासकर कंगना रनोट के व्यवहार की निंदा करें।"

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार