News

क्रिकेट : वनडे, टी-20 के बाद अब टेस्ट में वर्ल्डकप, 1 अगस्त से एशेज सीरीज से होगा शुरू

चैम्पियनशिप में 9 टीमें हिस्सा लेंगी; आयरलैंड, अफगानिस्तान और प्रतिबंधित जिम्बाब्वे को मौका नहीं

savan meena

डेस्क न्यूज – वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 1 अगस्त से शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट से इसकी शुरुआत होगी। यह चैम्पियनशिप जून 2021 तक चलेगी। इस दौरान टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए चैम्पियशिप की शुरुआत की है। इसके लिए उसने डे-नाइट टेस्ट की भी शुरू किए। भारतीय टीम चैम्पिनशिप में 6 देशों के खिलाफ खेलेगी। वह सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेगी।

भारतीय टीम घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। विदेशी मैदान पर टीम इंडिया वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। आईसीसी को इस चैम्पियनशिप का आइडिया 2009 में आया। 2010 में इसे स्वीकृति दे दी गई। आईसीसी चाहती थी कि 2013 में इसकी शुरुआत हो जाए, लेकिन तब यह टल गई। इसे 2017 में शुरू करने की योजना बनी, लेकिन दोबारा से तारीखों को बढ़ा दिया गया था।

12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से टॉप-9 टीमें ही इस चैम्पियनशिप में खेल सकती हैं। आयरलैंड और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम प्रतिबंधित हो चुकी है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सभी टीमें 6 सीरीज खेलेंगी।

इनमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी जमीन पर होंगी। एक सीरीज में कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा 5 टेस्ट खेले जा सकते हैं। लीग राउंड के खत्म होने के बाद जून 2021 में इंग्लैंड के ग्राउंड पर फाइनल खेला जाएगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार