News

जम्मू-कश्मीर: 6 महीने के लिए और बढ़ाया गया राष्ट्रपति शासन

Ranveer tanwar

जम्मूू-कश्मीर में आगामी 6 महीने तक राष्ट्रपति शासन बरकरार रहेगा. इसी के साथ ये तय हो गया कि अभी कश्मीर ना ही विधानसभा चुनाव होंगे और ना ही अभी किसी की सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की समयसीमा बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी.

राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने की समयसीमा तीन जुलाई से लागू होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में जानकारी दी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. जिसमें जम्मू-कश्मीर में केंद्र के शासन के विस्तार को मंजूरी दे दी गई. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 20 जून से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की समयसीमा बढ़ाए जाने के बारे में किए गए सवाल पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "जी हां, यह फैसला किया गया है." इसके अलावा गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्य में राष्ट्रपति शासन को लागू करने वाली उद्घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे जो तीन जुलाई से प्रभाव में आएगी.

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार