News

जाने फ्लिपकार्ट पर किस पर है कितना डिस्काउंट

demo2

इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डे सेल चल रही है जिसमें अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का दावा किया जा रहा है। खासतौर पर स्मार्टफोन्स पर जिनकी कीमतों में 50 प्रतिशत तक कटौती नजर आती है। लोग जमकर इन फोन्स की खरीदी कर रहे हैं और पहली नजर में यह ऑफर बेहद आकर्षक लगते हैं। हो भी क्यों ना, उदाहरण के लिए अगर कोई फोन 15,000 रुपए का दिखाया जा रहा हो और उसे महज 8 हजार में बेजा जा रहा हो तो उसे कौन नहीं खरीदना चाहेगा।

हालांकि, आपको बता दें कि देश में केंद्र सरकार द्वारा साल फरवरी में ई-कॉमर्स में संशोधित विदेशी निवेश नीति लागू होने किए जाने के बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां लगातार सेल का आयोजन तो कर रही हैं लेकिन इनमें दिए जाने वाले डिस्काउंट में भारी कमी आई है। इसमें सबसे खास बात यह है कि इन ई-कॉमर्स साइट पर कोई भी दाम लागत से कम कीमत पर नहीं बेचा जाता है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार इन साइट्स पर पिछले तीन महीने से कोई बड़ा डिस्काउंट नहीं दिया गया है।

खबर के अनुसार अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जो ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है वो इनके खुद के ब्रांड्स हो सकते हैं। इसके बाद भी आम कंज्यूमर को इन सेल्स में भारी डिस्काउंट नजर आता है। उसका कारण है कि जिन प्रोडक्ट्स पर इतना बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है वो कम लॉन्च हुए हैं और तब से लेकर अब तक उनके प्रतिद्वंदी के रूप में कौन से प्रोडक्ट बाजार में आए हैं जो कम कीमत में वहीं सारी खूबियां बेच रहे हैं।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील