News

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, 203 अंक गिरकर हुआ बंद

demo2

मंगलवार को 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के दिन भी इतनी ही गिरावट नजर आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह हरे निशान पर खुला और कुछ देर बाद तक 110 अंकों की तेजी के साथ 37,429 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 30 अंकों की बढ़त के साथ 11,252 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
लेकिन दिन के साथ इसमें तेजी के बजाय गिरावट नजर आने लगी और अंत में 203 अंकों की कमजोरी के साथ सेंसेक्स 37,114 के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी 65 अंक गिरकर 11,157 के स्तर पर बंद हुआ है।

इससे पहले शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार 9 दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी खासी बढ़त पर बंद हुए। आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी के शेयरों में सबसे ज्यादा लिवाली हुई। सेंसेक्स 227.71 अंक यानी 0.61 प्रतिशत तेजी के साथ 37,318.53 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 73.85 अंक या 0.66 फीसदी बढ़त लेकर 11,222.05 के स्तर पर रहा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील