नई दिल्ली – देश की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अब एक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
यह क्रेडिट कार्ड न्यू-टु-क्रेडिट यानी नए क्रेडिट कस्टमर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड के जरिए कंपनी क्रेडिट इंडस्ट्री में बड़ी संभावनाएं देख रही है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ऐमजॉन, पीटीएम और ओला जैसी उन इंटरनेट कंपनियों में शामिल हो गई है जिनके को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड हाल में लॉन्च हुए हैं।
बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी शॉपिंग की जा सकेगी। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस कार्ड पर ढेरों कैशबैक ऑफर देगी। हालांकि कार्ड के लिए ग्राहक को सालाना 500 रुपए की फीस देनी होगी, इसके जरिए दो लाख रुपए तक की शॉपिंग की जा सकती है।
यह क्रेडिट कार्ड न्यू-टु-क्रेडिट यानी नए क्रेडिट कस्टमर्स को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कैश ऑन डिलिवरी ऑर्डरों में कमी आएगी। फ्लिपकार्ट इस कार्ड के जरिए क्रेडिट इंडस्ट्री में बड़ी संभावनाएं देख रहा है।
फ्लिपकार्ट में पहले ही 'बाय नाउ, पे लेटर खरीदो अभी, पेमेंट बाद में)' का फीचर है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड की सुविधा नए यूजर जुटाने में काफी मददगार साबित होगी।