News

ब्रेक्जिट डील में असफल होने के बाद थेरेसा मे ने की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा

SI News

लंदन – लंबे समय से ब्रेक्जिट डील में फंसे बिट्रेन की प्रधानमंत्री थेरे़सा मे ने आखिरकार अपने इस्तीफें की घोषणा कर दी । इस्तीफे की घोषणा करते समय थेरेसा मे भावुक हो गई, थेरेसा मे ने संसद में अपने अंतिम भाषण के दौरान कहा कि हमारी राजनीती दबाव में हो सकती है लेकिन हमने देश के लिए अच्छा किया है। इस पर हमें बहुत गर्व है, प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि मैं जल्द ही कार्य प्रभार छोड़ दूंगी, जो जीवन का मेरे लिए सबसे बडा सम्मान रहा है, मैं जिस देश से प्यार करती हैं, मैं उसकी आभारी हूं।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने शुक्रवार को घोषणाकी कि वह सात जून को कंजर्वेटिव नेता का पद छोड़ देंगी, इसके साथ ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को लेकर कयासों का दौर भी शुरू होगया है। थेरेसा संसद में अपने भाषण के अंत में भावुक हो गयीं और उनकी आखें नम हो गयीं।यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के बाद अपनी रणनीति और योजनाओं पर मंत्रियों कासाथ पाने में सफल नही होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।

 ऐसी उम्मीदजताई जा रही है कि 62 वर्षीय थेरेसा मे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर डाउनिंग स्ट्रीटमें बनी रहेगा। कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर ही जून की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपतिडोल्नाड ट्रंप के बिट्रेन दौरे पर स्वागत के दौरान मौजूद रहने का सभावना है। नए प्रधानमंत्रीजुलाई के अंत तक पद संभाल सकते है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार