News

वर्ल्डकप 2019 : न्यूजीलैंड पर जीत इग्लैंड का सेमीफाइनल में टिकट पक्का करेगी

savan meena

लंदन – भारत से जीत के बाद सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पहुंची इग्लैंड आज न्यूजीलैंड से सामना करेगी। यह मैच चेस्टर ले स्ट्रीट में खेला जाएगा। आज जो टीम मैच जीतेगी वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वही दुसरी टीम को पाकिस्तान-बाग्लादेश मैच के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

वैसे पाकिस्तान की रन रेट बेहद कम है  ऐसे में उसे सिर्फ यही दुआ करनी होगी की न्यूजीलैंड ये मैच इग्लैंड से हर हाल में जीते। इग्लैंड की जीत के बाद भी पाकिस्तान के पास मौका होगा लेकिन उसे बांग्लादेश को एक बडे अंतर से हराना होगा।

इग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप में अबतक 8 बार मुकाबला हुआ है जिसमें से 5 बार न्यूजीलैंड और 3 बार इग्लैंड ने मैच जीते है।

वही दोनों टीमें अब तक 89 बार एकदिवसीय मैचों में आमने-सामने हो चुकी है। जंहा इग्लैंड ने 40 और न्यूजीलैंड ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है।

इस विश्वकप में शानदार शुरूआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम अंतिम मैचों में कुछ खास खेल नही दिखा पा रही, अंतिम दो मैचों में उसे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने हराया है। और वो 11 अकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

वही इग्लैंड के लिए ये विश्वकप मिला-जूला रहा और अबतक तीन मैच गंवाए, अपने अंतिम मैच में भारत को हरा कर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम की थी, और आज न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा।

 टीमें

इंग्लैंड – इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन

न्यूजीलैंड –  केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार