News

वर्ल्डकप 2019 ; वनडे में पहली बार आमने-सामने होगें, दक्षिण अफ्रीका-अफगानिस्तान

savan meena

कार्डिफ – विश्वकप में शनिवार को दो मैच होगें पहले मैच में जंहा श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होगें वही दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा यह मैच कार्डिफ में होगा

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच यह पहला एकदिवसीय मैच होगा। इससे पहले दोनो टीमें टी-20 में दो बार भिड चुकी है, दोनों में ही दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है।

अब तक का यह टूर्नामेंट दोनो टीमों के लिए ही अच्छा नही रहा। दक्षिण अफ्रीका ने अबतक चार मैच खेले है लेकिन सिर्फ एक अंक मिला है। वो तीन मैच हार चुका है वही वेस्टइंडीज से पिछला मैच बारिश से धुल चुका है।

विश्वकप में पहली बार खेल रही अफगानिस्तान टीम के लिए भी अबतक का सफर अच्छा नही रहा। और अब तक तीनों मैचों में हार मिली है।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से दूसरे में श्रीलंका से और तीसरे में न्यूजीलैंड में हार मिली है, ऐसे में आज अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत जरूरी है।

टीमें


अफगानिस्तान – गुलबदीन नइब (कप्तान), आफताब आलम, असगर अफगान, दौलत जादरान, हामिद हसन, हसमतउल्ला शाहिदी, हजरतउल्ला जजाई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्ला जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, समीउल्ला शिनवारी।

दक्षिण अफ्रीका – फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार