Social Media

अब हर कोई ले सकेगा Twitter पर Blue टिक, खर्च करने होगें हर महिने इतने पैसे

savan meena

अब हर कोई ले सकेगा Twitter पर Blue टिक : माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर  एक नई सर्विस ट्विटर ब्लू को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ट्विटर की यह सर्विस सब्सक्रिप्शन पर आधारित सर्विस है जो पेड होगी। इस सर्विस की डिटेल्स आईओएस ऐप स्टोर से ली गई हैं। ये एक ऐसे सर्विस है जिसके तहत यूजर्स को खास फीचर्स दिए जाएंगे।

अब हर कोई ले सकेगा Twitter पर Blue टिक :  सबसे पहले आपको ये बता दें कि ट्विटर ब्लू का ब्लू टिक से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही ये भी जान लें कि ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। आइए आपको बताते हैं ट्विटर की इस नई पेड सर्विस के बारे में सबकुछ

ट्विटर ब्लू क्या है और इस सर्विस को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने होगे

जैसे की YouTube ने ऐड फ्री म्यूजिक के लिए YouTube प्रीमियम शुरू किया है, वैसे ही ट्विटर भी कुछ ऐसा ही कर रहा है। अब ट्विटर ब्लू के साथ अपनी सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली सर्विसेज को बेचेगा। भारत में Twitter Blue के सब्सक्रिप्शन के लिए ट्विटर 269 रुपये प्रति माह चार्ज करेगा।

Twitter Blue के साथ मिलेगी ये सर्विसेज

  •  Twitter Blue, ट्विटर एक्स्पीरिएंस को कस्टमाइज करने वाले फीचर को सब्सक्राइब करने का नया तरीका है। इनमें Undo ट्वीट, बुकमार्क फोल्डर्स और रीडर मोड शामिल होंगे।
  • Twitter के iOS वर्नज 8.68 में ये जानकारी कल ही अपडेट की गई है। हालांकि ये अपडेट सभी लोगों को मिल रहा है या चुनिंदा यूजर्स के लिए है, इस अभी स्थति क्लियर नहीं है।
  • undo tweet का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं जिससे वे अपने ट्वीट्स को वापस ले सकेंगे और reader mode से वे लंबे ट्वीट थ्रेड को आसानी से पढ़ सकेंगे।
  • बता दें कि कुछ ही समय पहले ट्विटर की और एक स्क्रीनशॉट देखने को मिला था। इस स्क्रीनशॉट में Twitter Blue के तहत नए कलर स्कीम का भी ऑप्शन दिया गया था।
  •  ध्यान दें कि भारत में Twitter Blue के सब्सक्रिप्शन के लिए ट्विटर 269 रुपये प्रति माह चार्ज करेगा।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील