Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan  credit : GQ india
क्रिकेट

बर्थडे स्पेशल : शिखर धवन के क्रिकेट पिच से निजी जिंदगी तक की पूरी कहानी

Prabhat Chaturvedi

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवनका आज 36 वां जन्मदिन है ।भारतीय टीम के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई दफा अकेले अपने दम पर भारत को मैच जिताए हैं। शिखर चाहे बैटिंग करें या फील्डिंग, क्रिकेट मैदान पर उनका अंदाज सबसे जुदा होता है। वह भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। क्रिकेट मैदान पर हमेशा मस्तमौला रहने वाले धवन की लव स्टोरी का अंत काफी दुखद रहा। 

बचपन

शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। शिखर के पिता का नाम महेंद्र पाल और मां का नाम सुनैना धवन था। दिल्ली के मीरा बाग में सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से शिखर ने अपनी स्कूली पढाई पूरी की। उन्होंने क्रिकेट कोच तारक सिन्हा के मार्गदर्शन में सॉनेट क्लब में प्रशिक्षण लिया था। आपको बताते चलें तारक सिन्हा से एक दो नहीं शिखर धवन समेत कुल 12 भारतीय खिलाडियों ने प्रशिक्षण लिया है। शुरूआती दौर में शिखर विकेटकीपर के तौर पर क्लब से मैच खेलना प्रारम्भ किया था।

शुरूआती क्रिकेट करियर

1999 के विजय मर्चेंट ट्रॉफी से दिल्ली की और से अंडर -16 टीम के लिए खेले थे , तो वहीं 2000 के टूर्नामेंट में टीम के प्रमुख रन स्कोरर थे। जिसमे दिल्ली उप विजेता बानी थी। शिखर ने तब 83 ,८८ के औसत से कुल 9 मैच में 2 शतक और 199 के शीर्ष स्कोर के साथ कुल 755 रन बनाये। फरवरी 2001 के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर क्षेत्र की अंडर -16 टीम के लिए चुना गया ।

इस साल टूट गई शिखर की शादी

शिखर धवन ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी। करीब नौ वर्ष बाद इसी साल उनका पत्नी से तलाक हो गया। यह आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी। आयशा और शिखर की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई। जिसके बाद धवन उन्हें अपना दिल दे बैठे। प्यार मोहब्बत  का सिलसिला दोनों के बीच काफी दिनों तक चलता रहा और साल 2012 में शिखर और आयशा एक दूसरे के हो गए। साल 2014 में बेटे जोरावर का जन्म हुआ

 

शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

शिखर धवन का शुमार भारत के कामयाब क्रिकेटरों में किया जाता है। वह अब तक भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 2315 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 145 एकदिवसीय मैचों में 6105 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 17 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं धवन ने भारत के लिए 68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 1759 रन बनाए है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में वह 11 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

Shikhar with wife ayasha mukharji
इस साल टूट गई शिखर की शादी
शिखर धवन ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी। करीब नौ वर्ष बाद इसी साल उनका पत्नी से तलाक हो गया। यह आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी। आयशा और शिखर की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई। जिसके बाद धवन उन्हें अपना दिल दे बैठे। प्यार मोहब्बत का सिलसिला दोनों के बीच काफी दिनों तक चलता रहा और साल 2012 में शिखर और आयशा एक दूसरे के हो गए। साल 2014 में बेटे जोरावर का जन्म हुआ
9 साल तक चली शादी
2012 में शिखर धवन की शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी। हालाँकि ये शादी ९ साल ही चल सकीय और ऐसी साल दोनों ने तलाक़ लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए । शादी टूटने से पहले इन दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रहीं। लेकिन इसके बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तलाक की बात कही गई। आयशा एक किकबॉक्सर हैं। उनके पिता बंगाली और मां ब्रिटेन की हैं। इऩ दोनों के पास भारत और ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट