Virat kohli & Rohit sharma
Virat kohli & Rohit sharma source: google
क्रिकेट

रोहित बने नए कप्तान, विराट कोहली 48 घंटे के अल्टीमेटम के बाद BCCI के द्वारा हटाए गए

Prabhat Chaturvedi

विराट कोहली को लेकर ये खबर सबको हैरान कर रही। बीसीसीआई ने उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर वनडे कप्तानी से इस्तीफा देने को कहा था। लेकिन न तो उनकी ओर से कोई जवाब आया और न ही इस्तीफा , वक्त पूरा होते ही बीसीसीआई ने खुद कार्रवाई करते हुए कप्तानी से विराट कोहली को हटा कर उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे कैप्टन बना दिया है।

रोहित शर्मा का अनुभव

हाल ही में रोहित शर्मा 20 -20 घरेलू मैच सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी संभाल चुके है। ये सीरीज भारत ने शानदार 3 -0 के अंतर से जीती थी। साथ ही साथ ये सीरीज बतौर कोच राहुल द्रविड़ की भी पहली सीरीज थी।

पूरे चार साल बाद होंगे दो कप्तान

2014-2017 के बीच भी भारतीय टीम के दो कप्तान थे। उस वक्त 2014 में एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। तब विराट कोहली को भारतीय टीम का टेस्ट मैच का कप्तान बनाया गया था।

धोनी साथ ही साथ शॉर्चेर फॉर्मेट में बतौर कैप्टन खेल रहे थे। बाद में 2017 से विराट कोहली ने ही तीनो फॉर्मेट में टीम की कप्तानी संभाली।

अब जबकि बीसीसीआई ने कोहली से वनडे मैचों की कप्तानी छीन ली है और रोहित को उनकी जगह नया कैप्टन बना दिया है। वापस एक बार फिर एक वक्त में दो कैप्टन भारतीय टीम के पास होंगे।

खुद की मर्जी से छोड़ी थी टी- 20 की कप्तानी

विराट कोहली ने खुद की मर्जी से जब टी ट्वंटी की कप्तानी से इस्तीफा देकर अपना पद छोड़ा था तब बीसीसीआई उनसे वनडे फॉर्मेट के लिए भी ऐसी ही उम्मीद कर रहा था।

वैसे तो उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मैच खेले जिनमे से 65 मैचों में शानदार जीत मिली तो वही 27 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

तीन मैचों में फैसला या तो टाई रहा या बेनतीजा रहा। टीम के जीत का औसत 88% रहा। फिर भी वो भारत को एक भी ICC ट्रॉफी दिलाने में नाकाम साबित हुए।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Mumbai: चुनाव में आतंकी की एंट्री! मुंबई बम धमाकों का दोषी किस नेता के लिए कर रहा प्रचार?

Racism: अब अधीर रंजन की टिप्पणी से कांग्रेस मुश्किल में, सैम पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर