क्रिकेट

Under-19 Asia Cup: पाकिस्तान ने मैच दो विकेट से अपने नाम किया

Under-19 Asia Cup में भारत ने 238 रन का टारगेट पाकिस्तान को दिया था

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. अंडर-19 टीम के 50 ओवर वाले एशिया कप में शनिवार को महामुकाबला था। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था। भारत ने 238 रन का टारगेट पाकिस्तान तो दिया दिया था। पाकिस्तान ने भारत को इस मुकाबले में मात दे दी। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 2 रन चाहिए थे। जिस पर चौका मार के पाकिस्तान ने मैच अपने नाम कर लिया।

मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन

0-1 अब्दुल बंगालज़ई (0.2 ओवर),

2-62 माज़ सदाकत (14.2 ओवर),

3-69 हसीबुल्लाह खान (16.2 ओवर),

4-115 कासिम अकरम (28.5 ओवर),

5-159 मोहम्मद शहजाद (36.2 ओवर)

6-206 रिजवान महमूद (45.6 ओवर)

आखिरी समय तक जारी रही कांटे की टक्कर

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे भारत पाकिस्तान के मैच में रोमांच आखिरी समय तक बना रहा।

भारत की प्लेइंग-11:

ए. रघुवंशी, हरनूर सिंह, एस. रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, आराध्य यादव, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, राजवर्धन

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

ए. बांग्लाजई, माज़ सदाकत, मोहम्मद शहजाद, एच. खान, कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान जमीर,ऐवास अली

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार