खेल

ICC World Cup 2019 : बेटी के निधन के कारण स्वदेश लौटेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली

Ranveer tanwar

पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली अपनी दो साल की बेटी के निधन की वजह से पाकिस्तान लौटेंगे। आसिफ की बेटी नूर फातिमा को कैंसर था और उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था।

नूर को स्टेज फोर का कैंसर था। आसिफ ने कुछ समय पहले ट्वीट कर फैंस से अपनी बेटी के लिए दुआ करने की गुजारिश की थी। आसिफ को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की प्रारंभिक टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए टीम में दो बदलाव कर मोहम्मद आमिर और आसिफ अली को टीम में शामिल किया था।

World Cup 2019 : गेल-सैमुअल्स के नाम वर्ल्ड कप का यह खास रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें

आसिफ ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी मैचों में हिस्सा लिया था। इंग्लैंड के हाथों पांचवें मैच में पाकिस्तान टीम को 54 रनों से हार मिली थी और आसिफ ने इस मैच में 22 रन बनाए थे।

आसिफ ने अभी तक 16 वनडे मैचों में 31.09 की औसत से 342 रन बनाए हैं। आसिफ पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की तरफ से खेलते हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ट्वीट के जरिए इस दुखद घटना की जानकारी दी।

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?