खेल

IND vs WI Series : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराकर की क्लीन स्वीप, लगे हम कौन? चैम्पियन के नारे

Lokendra Singh Sainger

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे सीरीज में क्लीन बोल्ड कर इतिहास रच दिया है। शिखर धवन उसी के घर में विंडीज को हरा कर क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए है। ऐसे में ड्रेसिंग रूम के अंदर उत्सव का माहौल होना स्वाभाविक था।

मैच के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में टीम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम यहां युवा टीम के तौर पर आए है। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने इंग्लैंड में सीरीज तो खेली थी, लेकिन विंडीज में नहीं खेले।

धवन की कप्तानी की तारीफ की कोच द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने कहा कि युवा टीम होने के बावजूद आपने जो खेल दिखाया है। कई कड़े मुकाबले जीते। इन्हीं सब के दम पर इस युवा टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सच कहूं तो शिखर धवन ने भी बहुत अच्छा काम किया है। बहुत अच्छी कप्तानी की। इसका वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया था।

'हम कौन? 'चैंपियन' के लगे नारे

इसके बाद कप्तान धवन ने कहा, 'खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों प्लेटफॉर्म में शानदार खेल दिखाया है। सीरीज से पहले हमने जो भी बात की उसका नतीजा शानदार रहा। आप युवा खिलाड़ी है और भविष्य में बहुत कुछ हासिल करेंगे। आप जिस तरह से खेल रहे है, आप बहुत आगे तक जाएंगे।

इसके बाद धवन ने सभी को खड़े होकर साथ आने को कहा। इसके बाद धवन ने नारे लगाते हुए पूछा- हम कौन है? इस पर कोच और स्टाफ समेत खिलाड़ियों ने कहा- चैंपियन।

भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए

आपको बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे। लेकिन जब बारिश के कारण पारी को वहीं खत्म करना पड़ा था, उस दौरान शुभमन गिल 98 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रहे। बारिश के कारण खेल खत्म करने की वजह से वह शतक से चूक गए।

वेस्टइंडीज की टीम 26 ओवर में 137 रन पर हुई थी ढेर

डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन उनके बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते रहे। नतीजतन पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग कुछ समय तक ही विकेट पर टिक रहे। किंग और पूरन ने 42-42 रन की पारी खेली। भारत के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद