पाकिस्तान के अरशद को हरा कर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास Image Credit - Since Independence
खेल

Neeraj Chopra: पाकिस्तान के अरशद को हरा नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, गांव में ख़ुशी की लहर | WATCH VIDEO

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को पछाड़ कर यह गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। बता दें कि यह कारनामा करने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन गए हैं।

Mohit Chauhan

Neeraj Chopra: भारतीय दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है।

उन्होंने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को पछाड़ यह गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। बता दें कि यह कारनामा करने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय बन गए हैं।

हालांकि, नीरज चोपड़ा के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। वह पहले प्रयास के बाद 12वें स्थान पर थे।

उनका थ्रो फाउल करार दे दिया गया था। लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन वापसी की।

दूसरे राउंड में नीरज ने की धमाकेदार वापसी

दूसरे राउंड के बाद नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के साथ टॉप पर जगह बना ली और जर्मनी के जुलियन वेबर दूसरे राउंड में 85.79 मीटर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर आ गए।

जबकि इस राउंड के बाद तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच 84.18 मीटर के स्कोर के साथ रहे।

पाकिस्तान के अरशद नदीम को हरा नीरज ने जीता गोल्ड

भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने तीसरे राउंड में 86.32 मीटर की दुरी पर भाला फेंका। दूसरी तरफ तीसरे राउंड के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम 87.82 मीटर की दुरी पर भाला फेंका कर दूसरे स्थान पर आ गए।

लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को सिल्वर मेडल ही हाथ लगा।

बता दें कि इससे पहले नीरज चोपड़ा ओलंपिक के साथ डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

वहीं, अब इस दिग्गज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा इतिहास रच दिया है।

नीरज के गांव वालों ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा पानीपत जिले के गांव खंडरा के रहने वाले हैं। उनके प्रदर्शन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा।

नीरज के परिजन और गांव वालों को मैच से पहले ही यकीन था कि उनका नीरज इस बार स्वर्ण पदक जीतकर भारत वापस लौटेगा ।

नीरज के स्वर्ण पदक जीतते ही पूरा गांव ने जश्न मनाया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार