न्यूज – दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आगामी श्रीलंका दौरै से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, डिविलियर्स इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किये जा सकते हैं।
टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल होने के लिए एक जून की समय सीमा दी है, डिविलियर्स ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भाग नहीं लिया था।
डिविलियर्स के अलावा क्रिस मोरिस और इमरान ताहिर को भी समयसीमा दी गयी है, मार्क बाउचर ने कहा, 'आईपीएल आ रहा है तो हमने इन खिलाड़ियों को फिलहाल जाने दिया है, हमने इनसे कहा है कि आईपीएल में खेलें और इसके बाद स्वयं को टीम के लिए उपलब्ध रखें, विश्व कप से पहले हमारे पास कुछ मैच बचे हैं, जिसमें श्रीलंका दौरा भी शामिल है।
इन खिलाड़ियों को अगर विश्व कप के लिए दावेदारी बनाये रखनी है तो श्रीलंका दौरे के लिए अपने को उपलब्ध रहना होगा, डिविलियर्स ने कुछ समय पहले कहा था कि वह टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं. इसके लिए वह अपने संन्यास के फैसले को बदलने के लिए भी तैयार हो गये थे, डिविलियर्स ने कहा था, 'मैं वापसी करना चाहूंगा, मैं इस बारे में बाउचर क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ से और कप्तान फैफ डु प्लेसी से बात कर रहा हूं'