खेल

विराट कोहली और गौतम गंभीर बीच मैदान में झगड़े, दोनों का हुआ बड़ा नुकसान; समझे पूरा मामला

Lokendra Singh Sainger

इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर आपस में मैदान पर ही भिड़ गए। यह मैच मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एकाना स्टेडियम में खेला गया था।

जिसके बाद दोनों पर IPL Code of Conduct तहत 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। दोनों दिग्गजों के बीच तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

मामले की शुरूआत यहां से

कुछ हफ्ते पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 अप्रैल की रात बैंगलोर को हराने के बाद गौतम गंभीर के उस इशारे पर हुआ जो उन्होंने बैंगलोर के प्रशंसकों की ओर किया था। अपने प्रशंसकों के इस अपमान का दर्द कोहली के दिल में कहीं दबा हुआ था, जिसे वह बीती रात हुए मैच में बार-बार दिखाते नजर आए।

विवाद में कैसे आये गौतम गंभीर

बैंगलोर के जीत और मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे। इस दौरान अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद विराट कोहली को उनके साथी खिलाड़ी ले गए। लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी विराट से कहा-सुनी हो गई थी।

विराट और गंभीर आये आमने-सामने

विराट कोहली जब लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी गंभीर जाकर मेयर्स को बुलाकर ले गए। दूर जाते हुए गौतम गंभीर लगातार कुछ ऐसा कहते दिख रहे हैं, जो दूसरे एंगल से देखने पर ही नजर आता है।  

इसके बाद विराट कोहली ने गौतम गंभीर को इशारा करके बुलाया और फिर दोनों में बहस हो गई। अमित मिश्रा और विजय दहिया, केएल राहुल, फाफ डुप्लेसिस जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों लड़ते रहे। इस बीच विराट विजय दहिया पर भी भड़कते नजर आए।

Mumbai: चुनाव में आतंकी की एंट्री! मुंबई बम धमाकों का दोषी किस नेता के लिए कर रहा प्रचार?

Racism: अब अधीर रंजन की टिप्पणी से कांग्रेस मुश्किल में, सैम पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर