कार्डिफ – भारत और बांग्लादेश के बीच विश्वकप से पहले आज अभ्यास मैच खेला जाएगा। यह मैच कार्डिफ में होगा…भारत अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से शिकस्त खा चुका है, वहीं बांग्लादेश का पहला वार्मअप मैच पाकिस्तान के साथ बारिश में धुल चुका है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए यह पहला ही अभ्यास मैच होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच अतिम मैच मार्च 2018 में श्रीलंका में खेली गई ट्राई सीरीज में हुआ था। इस मैच में रोहित शर्मा ने 89 रनों की पारी की बदोलत भारत ने बांग्लादेश को17 रन से हराया था।
यंहा अगर आईसीसी टुर्नामेंट की बात करें तो भारत बांग्लादेश के बीच अंतिम मुकाबला 2017 में इग्लैंड में खेली गई चैंपियनस ट्राफी के सेमीफाइनल में हुआ था। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से फाइनल में प्रवेश किया था।
बांग्लादेश भारत को वेस्टइंडीज में हुए विश्वकप 2007 के ग्रुप स्टेज के मैच में हरा चुका है। इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन पर ऑलआउट हो गया बांग्लादेश की टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता था।
उक्त वक्त टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे उस वक्त सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह ,हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम मौजूद थे।
विश्वकप 2007 में मिली हार से टीम में केवल महेन्द्र सिंह धोनी ही एक ऐसे खिलाड़ी जो भारतीय टीम से इस बार भी मौजूद रहेंगे। विश्वकप के अन्य अभ्यास मैंचों में आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड भिडेंगे।