खेल

बांग्लादेश ने जीती त्रिकोणीय सीरीज वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया

Ranveer tanwar

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने यहां आयरलैंड में आयोजित त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से पराजित किया। वर्षा से बाधित फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप (74) और सुनील अंबरीश (69) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 24 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम के कारण बांग्लादेश को जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उसने सौम्य सरकार (66) और मोसद्देक हुसैन की 24 गेंदों पर 52 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत सात गेंद रहते हासिल कर लिया। 

बांग्लादेश की किसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अब तक की यह पहली जीत है। बांग्लादेश की शुरुआत सामान्य रही। बांग्लादेश ने 59 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। सलामी बल्लेबज तमीम इकबाल 18 रन की पारी खेलने के बाद गेब्रियल की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। शब्बीर रहमान को भी गैब्रियल ने अपना शिकार बनाया। वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद, सौम्य सरकार और मुश्फिकुर रहीम ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। 109 के कुल योग पर सरकार आउट हो गए। 

रहीम भी 22 गेंद पर 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने 143 के कुल योग पर मोहम्मद मिथुन के रूप में पांचवां विकेट गंवाया। अनुभवी महम्मदुल्लाह (19) ने हालांकि, मोसद्दिक हुसैन (52) के साथ मिलकर अपनी टीम की लडख़ड़ाती पारी को संभाला और सात गेंद रहते ही बांग्लादेश को जीत दिला दी। हुसैन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। शेनोन गेब्रियल और रेयमोन रेफर को दो-दो विकेट मिले। फेबियन एलन ने एक विकेट चटकाया।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"