जयपुर (डेस्क न्यूज) – आपने सुना होगा Cricket is a game of Uncertain यानी की क्रिकेट अनिचिश्ताओं का खेल है , और क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल रविवार रात को जिसने भी देखा होगा उसको तो एहसास हो ही गया होगा।
विश्वकप क्रिकेट का सबसे रोमांचक मुकाबला रविवार रात को न्यूजीलैंड और इग्लैंड के बीच हुआ। मुकाबला ना न्यूजीलैंड हारा ना इग्लैंड जीता, लेकिन चैंपियन तो किसी को बनाना ही था, और खिताब इग्लैंड के हाथों में चला गया। इग्लैंड को ये जीत इसलिए मिली क्योंकि मैच में उसके न्यूजीलैंड के ज्यादा बांउडरीज थी।
आखिरकार सांस थाम देने वाले खिताबी मुकाबले के बाद विश्व क्रिकेट को अपना नया चैंपियन मिला। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार रात सुपरओवर में इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता। लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 242 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड भी निर्धारित 50 ओवर्स में इतने ही रन बना पाया।
सुपरओवर में मैच जाने के बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रन का लक्ष्य रखा था, यहां पर भी स्कोर टाई ही रहा, लेकिन ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते इंग्लैंड मुकाबले का विजेता घोषित किया गया। यह विश्व कप का पहला फाइनल है जिसका नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया हो।
27 साल बाद फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड ने 1992 में ग्राहम गूच की कप्तानी में फाइनल खेला था, लेकिन इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने उसे विजेता की ट्रॉफी नहीं उठाने दी थी और पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। मगर इस बार इंग्लिश टीम ने अपनी सरजमीं पर खिताब जीतकर फैंस को खुश होने का मौका दिया।
इससे पहले 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उरती इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। लेकिन बटलर 59 व स्टोक्स 84 ने शतकीय साझेदारी कर मेजबान को फिर से मैच में ला दिया, लेकिन 196 के कुल स्कोर पर बटलर फर्ग्यूसन का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 60 बॉल का सामना कर 6 चौके जड़े। इसके बाद स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए। अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 15 रनों की जरूरत थी और उसमें ओवर थ्रो की वजह से मिले एक चौके व स्टोक्स की ओर से जड़े शानदार छक्के की बदौलत मैच को टाई करा दिया।
आपको बता दे कि आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार विश्वकप जीता है। वही वेस्टइंडीज और भारत दो-दो बार जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक-एक बार विश्वकप जीता है। अगले विश्वकप का आयोजन 2023 में भारत में होगा।