खेल

वर्ल्डकप 2019 : वर्ल्डकप में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज-बांग्लादेश को आज जीत जरूरी

savan meena

लंदन – वर्ल्डकप में सोमवार को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टांटन में मैच होगा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्डकप में अबतक 4 बार सामना हुआ है। तीन बार वेस्टइंडीज जीता है जबकि एक मैच रद्द हुआ है। हालाकि बांग्लादेश की टीम पहले के मुकाबले काफी मजबूत हुई है, ऐसे में बांग्लादेश को हराना वेस्टइंडीज के लिए आसान नही होगा।

दोनो टीमें अबतक वनडे मैचों में 37 बार भिडी है, इनमें 21 बार वेस्टइंडीज और 14 बार बांग्लादेश जीता है।

अब तक विश्वकप सफर के बारे में बात करें तो वेस्टइंडीज ने चार मैच खेले है जिनमें से दो में हार , एक में जीत और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुए है।

वेस्टइंडीज ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया था, जबकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से हार गया , दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था, चौथे मैच में मेजबान इग्लैंड से हार गया था।

वही बांग्लादेश की बात करें तो उसकी भी हालत कुछ ऐसी ही है, उसने भी चार मैच खेल कर अब तक सिर्फ तीन पांइट लिए है।

हालाकि बाग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराया है। लेकिन वह न्यूजीलैंड और इग्लैंड से हार गया, वही अंतिम चौथा मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश से रद्द हो गया।

टीमें


वेस्टइंडीज

जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शेनॉन गैब्रिएल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लेविस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस।

बांग्लादेश

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार