खेल

विश्वकप में आज श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच मुकाबला, दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश

Ranveer tanwar

कार्डिफ – इग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 में आज का मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच मुकाबला कार्डिफ होगा। दोनो टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मुकाबला होगा।

श्रीलंका अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट से मात खा चुका है। वही अफगानिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार चुका है। ऐसे में दोनो ही टीमें पहली जीत की तलाश में है।

वर्ल्ड कप 2019 का यह सांतवा मैच है। बुधवार को भारत अपने अभियान की शुरूआथ दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगा।

श्रीलका ने इंग्लैंड के मैदानों पर अब तक 56 मैच खेले हैं। इनमें से उसे 21 में जीत मिली, जबकि 33 मुकाबलों में वह हार गया। एक मैच में नतीजा नहीं निकला और एक मुकाबला टाई रहा। अफगानिस्तान ने यहां एक ही मैच खेला है। इसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने इसी वर्ल्ड कप में ने शिकस्त दी थी।

दोनों टीमें 9 महीने बाद वनडे में आमने-सामने होंगी। पिछली बार अबु धाबी में खेले गए एशिया कप के मैच में अफगानिस्तान को 91 रन से जीत मिली थी। श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए। इनमें से श्रीलंका को दो और अफगानिस्तान को एक में जीत मिली। वर्ल्ड कप में 4 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछली बार न्यूजीलैंड के ड्यूनेडिन में श्रीलंकाई टीम को जीत मिली थी।


श्रीलंका की टीम –

 दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उडाना, जेफ्री वांडर्से।

अफगानिस्तान की टीम –

 गुलबदीन नइब (कप्तान), आफताब आलम, असगर अफगान, दौलत जादरान, हामिद हसन, हसमतउल्ला शाहिदी, हजरतउल्ला जजाई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्ला जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, समीउल्ला शिनवारी।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी