States

चंडीगढ़ में दिखी ट्रैफिक लेडी कांस्टेबल बच्चा लेकर ड्यूटी करते। विभागीय जाँच बैठी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल रहा है. जिसमे चंडीगढ़ के एक चौराहे पर महिला ट्रैफिक कांस्टेबल अपने बच्चे को गोद में लेकर हुए अपनी ड्यूटी कर रही थी

Prabhat Chaturvedi

यह वीडियो शुक्रवार 5 मार्च का शूट हुआ था . तब एक युवक ने वहां से गुजरते वक्त इस लेडी ट्रैफिक  कांस्टेबल को इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करते देखा तो उसने वीडियो शूट कर लिया . उस वक्त ये कांस्टेबल चंडीगढ़ के 15/16/23/34 के गोल चक्कर पर ड्यूटी कर रही थी . शुक्रवार सुबह 11 बजे के बाद इस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया . जिसने भी ने इतने छोटे बच्चे के साथ महिला सिपाही को ड्यूटी का फर्ज निभाते देखा, उसने खूब तारीफ की.

प्रियंका को शायद अंदाजा नहीं था

कांस्टेबल प्रियंका को शायद अंदाजा नहीं था कि ये वायरल वीडियो उसके लिए इतनी मुसीबत खड़ी कर देगा कि उसे विभागीय कार्रवाई झेलनी पड़ जाएगी . विभागीय जांच में सामने आया है कि प्रियंका को सेक्टर 15 ,16 ,23 और 34 के गोल चक्कर पर सुबह 8 बजे पहुंचना था मगर वह तीन घंटे देरी से यानी 11 बजे पहुंची, वो भी अधिकारियों के बुलाने के बाद. गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रियंका शुक्रवार को बच्चे के साथ पहले सेक्टर-29 दफ्तर गयी . वहां के अधिकारी ने प्रियंका से कहा कि अगर वो छुट्टी लेना चाहती तो ले सकती हैं. लेकिन प्रियंका बच्चा लेकर चौराहे पर गईं और ड्यूटी करने लगी .

वायरल वीडियो में एक दूसरी लेडी कांस्टेबल को यह कहते भी सुन सकते है कि जो बच्चा महिला कांस्टेबल गोद में ली है वो उसी का है . सूत्रों के मुताबिक लेडी कांस्टेबल ने अधिकारियों को सफाई में कहा कि उसका बच्चा बेहद छोटा है और उसके बगैर नहीं रह सकता . मां को पास न देखकर जोर जोर से रोना शुरू कर देता है . जब वो ज्यादा रोने लगता है तो उसका पति या फिर परिवारवालो में से कोई बच्चे को लेकर उसके ड्यूटी करने की जगह पहुंच जाते हैं बच्चा प्रियंका के पास आते ही रोना बंद कर देता है. फिर कुछ देर बाद घरवाले बच्चे को लेकर वापस घर चले जाते हैं.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार