States

एक शख्स को सड़क पर थूकने बाद, पुलिसकर्मी ने उसी के हाथों से कराया साफ, देखे

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते चंडीगढ़ में एक पुलिसकर्मी ने बाइक वाहन सवार से सड़क साफ कराई। हुआ यूं, ट्रिब्यून चौक के पास बाइक सवार एक शख्स ने रोड के किनारे थूक दिया। यह देख नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल से रहा नहीं गया और बाइक सवार को रोक लिया। इसके बाद उसे वापस उस जगह ले जाकर सड़क को हाथ से साफ करवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मामला सोमवार (11 मई) ट्रिब्यून चौक के पास दक्षिण मार्ग पर एक नाके का है। इस दौरान हल्लोमाजरा चौक की तरफ से ट्रिब्यून चौक जाने वाली सड़क पर बाइक सवार एक शख्स ने रास्ते में थूक दिया। यह देख ट्रैफिक मार्शल ने फौरन बाइक को नाके पर रुकवा लिया। बाइक पर एक बच्चा भी बैठा था। इसके बाद शख्स को मौके पर ले जाकर रोड साफ करवाई गई। इसके बाद, बाइकर ने जगह पर जाकर अपने हाथों और कुछ घास के साथ थूक को हटा दिया। जब वह लौट रहा था, ट्रैफिक मार्शल पानी की बोतल के साथ उसके पास गया, उसे वापस मौके पर ले गया और जगह को पानी से धुलवाया।

पीछे से पुलिसकर्मी कहता है, 'ऐसा धूकना अच्छा थोड़ी होता है, बच्चों के साथ जा रहे हो आप और इतनी बड़ी गलती कर रहे हो। इसकी सजा है बहुत बड़ी। ऐसा मत करना कभी। हम यहां ड्यूटी कर रहे हैं और आप यहीं थूक रहे हो। आगे से ऐसी गलती मत करना।' ट्रैफिक मार्शल ने कहा, 'मैं पानी की बोतल अपने साथ ले गया था क्योंकि मैं चाहता था कि वह व्यक्ति इसे पानी से साफ करे, लेकिन उसने खुद इसे अपने हाथों और कुछ घासों से साफ किया।'

बलदेव सिंह ने बताया कि किसी ने उनको साफ करने के लिए फोर्स नहीं किया था, वो स्वेच्छा से साफ करने के लिए आगे आए। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग शख्स की खूब आलोचना कर रहे हैं। किसी ने उनको बेवकूफ बताया तो किसी ने पुलिस की जमकर तारीफ की।

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर