States

असम:तेल के कुएं में लगी भयंकर आग,मौके पर NDRF की टीम तैनात

Sidhant Soni

न्यूज़- असम के तिनसुकिया जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल के कुएं में भीषण आग लग गई है। यहां कुएं से निकल रही गैस और संघनन की वजह से आज भीषण आग लग गई। पिछले 13 दिनों से तेल यहां आईओसी के तेल के कुएं से गैस का रिसाव हो रहा था। आग लगने के बाद यहां काले रंग के धुएं का बड़ा गुबार देखा जा सकता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात की और यहां एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। मौके पर असम के शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं हैं और हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सिंगापुर से एक टीम आई थी जोकि कुएं की आग को बुझाने में एक्सपर्ट है। टीम के एक्सपर्ट को यहां भेजा गया है और इस आग को बुझाने में मदद कर रहे हैं। बता दें कि बागहजन तिनसुकिया में यह तेल का कुंआ स्थित है, जोकि गुवाहाटी से तकरीबन 500 किलोमीटर दूर है। इससे पहले भी यहां 27 मई को विस्फोट हुआ था। इस आग की वजह से आसपास के गांव के खेतर में लगे धान, तालाब, आर्द्रभूमि प्रदूषित हो गई है। लगातार यह आग बढ़ रही है, जिसकी वजह से खतरा बड़ा हो गया है।

प्राकृतिक गैस के कुएं के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में जो भी लोग हैं उन्हें सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया गया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से इससे प्रभावित हर परिवार को 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।ऑयल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ मैनेजर जयंत बोरमोंदोई ने बताया कि यह आग दोपहर 1.40 बजे लगी है। आग लगने की वजह नहीं पता चल रही है। ऑयल एंड नैचुरअल गैस कमिशन का एक फायरमैन मामूली रूप से जख्मी हुआ है, इसके अलावा कोई इस हादसे में जख्मी नहीं है। बता दें कि तीन दिन पहले सिंगापुर की एक्सपर्ट टीम ने यहां आग लगने की चेतावनी दी थी।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक