States

Assembly Election Result 2021 LIVE Updates : बंगाल के रुझानों में टीएमसी ने बनाई बढ़त,जाने केरल-तमिलनाडु में कहा-कौन आगे ?

Ranveer tanwar

आजसू पार्टी को बंगाल की एक विधानसभा सीट पर बढ़त झारखंड की आजसू पार्टी

को बंगाल की एक विधानसभा सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.

सुदेश महतो की पार्टी के उम्मीदवार पुरुलिया के बाघमुंडी विधानसभा

सीट पर भाजपा के सहयोग से चुनाव लड़ रहे हैं.

बंगाल में टीएमसी बड़ी जीत की ओर

बंगाल में टीएमसी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.

सवा ग्यारह बजे टीएमसी 187 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

मेट्रोमैन आगे
केरल में बीजेपी को कोई खास कामयाबी नहीं मिलती नजर आ रही है लेकिन उसके पलक्‍कड़ से उम्‍मीदवार और मेट्रोमैन नाम से मशहूर ई श्रीधरन बढ़त बनाए हुए हैं

डीएमके गठबंधन को बड़ी बढत

तमिलनाडु की बात करें तो यहां डीएमके गठबंधन को बड़ी जीत मिलती नजर आ रही है. अभी तक डीएमके 146 सीटों पर आगे है, जबकि AIADMK 83 सीटों पर ही पहुंच पाई है.

टीएमसी 171 सीटों पर आगे
बंगाल में अभी टीएमसी 171 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं

असम में बीजेपी की वापसी

असम में बीजेपी की एक बार फिर सत्ता में वापसी के आसार नजर आ रहे हैं. अभी तक के रुझान के अनुसार यहां एनडीए को बहुमत मिल गया है. एनडीए 71 सीटों तक पहुंच गई है, जबकि कांग्रेस गंठबंधन 38 सीटों पर आगे है.

ममता बनर्जी काफी देर से शुभेंदु अधिकारी से पीछे

पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी काफी देर से शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं. आपको बता दें कि यहां 17 राउंड की गिनती होगी.

क्या कांग्रेस-लेफ्ट बनेंगे किंग-मेकर?

बंगाल का पूरा चुनाव मोदी बनाम दीदी पर केंद्रित रहा है, लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट्स और एग्जिट पोल्स यह भी इशारा कर रहे हैं कि हो सकता है कि कांटे की लड़ाई में तृणमूल और भाजपा दोनों बहुमत के आंकड़े से पीछे रह जाएं। ऐसे में बंगाल में सबसे कमजोर माना जा रहा लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन किंगमेकर की भूमिका में आ सकता है। इसमें पेंच यह है कि लेफ्ट-कांग्रेस कभी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। वहीं, कांग्रेस एक बार तृणमूल के साथ जा सकती है, लेकिन तृणमूल और लेफ्ट एक-दूसरे से धुर विरोधी हैं।

Like and Follow us on :

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान