States

JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर हमला,

savan meena

 न्यूज – बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना के समीप मल्लिक चौक पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) समर्थकों ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर काली स्याही फेंकी और पथराव किया।

कुमार जिले के किशनपुर के सिसौनी गांव में एक सभा को संबोधित करने के बाद अपने काफिले के साथ सहरसा की ओर जा रहे थे तभी मल्लिक चौक के समीप सीएए समर्थकों ने पहले काली स्याही फेंकी। इस दौरान कुछ के लिए अफरा तफरी मच गयी। काफिले के सुरक्षा कर्मियों ने अपने अपने वाहन से निकल कर वाहनों को जब निकालने लगे तभी काफिले पर पथराव होने लगा। पथराव में दो वाहनों के शीशे टूट गये। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका मौके पर पहंचे और स्थिति सामान्य की गई और काफिला आगे बढ़ गया ।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सुपौल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ छात्र नेता कन्हैया की सभा हुई।

जन मन कार्यक्रम के तहत संघर्ष मोर्चा ने इस सभा का आयोजन किशनपुर थाना क्षेत्र के नेमनमा गांव में किया। इस सभा में आरजेडी और बामसेफ के कई नेता शामिल हुए। कन्हैया ने सीएए और एनआरसी कानून पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"