बिहार में भागलपुर सिटी के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात को लगभग 11.30 बजे बम धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई। सवेरे 9 बजे के बाद एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव निकाले गए। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की सूचना है। लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
विस्फोट में 11 लोग के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है। भागलपुर एसएसपी बाबूराम के अनुसार यहां तीन लोग पटाखा बनाने का कार्य करते थे। इसमें विस्फोट से आसपास के घर धराशाई होने और लोगों के मलबे में दबने से मौतें हुई है।
कुछ लोगों की मानें तो लीलावती देवी के मकान में विस्फोट हुआ है। फिलहाल एफएसएल की टीम जांच में लगी है। पूरी रिपार्ट आने के बाद पता ही स्थिति साफ हो पाएगी कि धमाका किस तरह का था।
दोपहर 3 बजे तक 14 शव निकाले गए हैं। इसके अलावा विस्फोट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनका इलाज चल रहा है।
धमाका किसके घर में हुआ है, यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शब-ए-बारात के लिए घर में पटाखें बनाए जा रहे थे। जिससे ये ब्लास्ट हुआ है। घायल व्यक्तियों ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट स्थानीय निवासी नवीन मंडल और गणेश मंडल के घर के बीच में हुआ है।
मोहम्मद आजाद के घर में रहने वाली लीलावती के यहां विस्फोट हुआ है। लीलावती का परिवार पटाखा बनाने का अवैध कारोबार करता था। लीलावती समेत उसके परिवार के 5 सदस्यों की भी मौत हुई है।DIG सुजीत कुमार
कुछ दिनों पहले ही IB ने भी भागलपुर की पुलिस को सचेत किया था। यहां धमाके की चपेट में कई घर आए हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी बताया जा रहा है। पुलिस बम विस्फोट के इस एंगल से भी इसकी जांच कर रही है।
काजवली चक में बम ब्लास्ट से कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। किसी की छत गिरी तो किसी की खिड़की में लगा शीशा टूट गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि इतनी जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ कि पहले कभी इतनी तेज आवाज नहीं सुनी। ब्लास्ट के बाद सड़कों पर पूरी तरह से बारूद का धुआं भर गया।
धराशाई हुए मकानों का मलबा हटाने का काम चल रहा है।
घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। धराशाई हुए मकानों का मलबा हटाने का काम चल रहा है। धमाके के दौरान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। हम भी घर के बाहर बैठे थे तभी तेज धमाके आवा सुनाई दी।
- बिहार के भागलपुर में 9 दिसंबर को नाथनगर रेलवे स्टेशन से सटे कूड़ेदान के पास बम विस्फोट से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
- दूसरा घटनाक्रम 11 दिसंबर को हुआ था, इसमें मोमिन टोला में एक कनस्टर बम विस्फोट में दो स्कूली बच्चे घायल हुए थे।
- 14 दिसंबर को ही नाथनगर में टिफिन बम विस्फोट में सात साल के बच्चे की मौत हुई थी।