बिहार

देखें VIDEO: 500 रुपए के लिए महिलाओं के बीच जूतमपैजार, जमुई के लक्ष्मीपुर का मामला

मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के रेफरल अस्पताल का बताया जा रहा है, यहां नवजात को बीसीजी का टीका दिए जाने को लेकर दो महिला कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था और बात गुत्थमगुत्था तक पहुंच गई।

ChandraVeer Singh

बिहार में महज 500 रुपये के लिए आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम महिला कर्मचारियों के बीच हाथापाई हो गई। शुरुआत आरोप प्रत्यारोप से हुई और मामला में इतना बड़ा कि दोनों महिलाओं ने आपा खो दिया और बात मारपीट तक आ गई।

दरअसल अस्पताल में दोनों के बीच मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर के रेफरल अस्पताल का बताया जा रहा है, यहां नवजात को बीसीजी का टीका दिए जाने को लेकर दो महिला कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था और बात गुत्थमगुत्था होने तक पहुंच गई।

दरअसल, रविवार को रेफरल अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ। आरोप है कि आशा कार्यकर्ता रिंटू कुमारी जब बच्चे को बीसीजी का टीका लगवाने के लिए एएनएम रंजना कुमारी के पास गई तो उसने वैक्सीन देने के बदले पैसे मांगे। इस दौरान बच्चे के परिजनों ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर एएनएम ने परिजनों के साथ बदसलूकी की शुरू कर दी। आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि पैसे नहीं देने की बात पर एएनएम रंजना कुमारी आगबबूला हो गई।

ऐसे में कहासुनी से बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़े और मारपीट करने लगे। इस पर सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में दोनों से पूछताछ की गई। इस दौरान पास खड़े एक युवक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और ये वायरल हो गया।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार