States

केजरीवाल को टक्कर देंगे बीजेपी के सुनील यादव

SI News

न्यूज – दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आगाज के साथ ही अरविंद केजरीवाल की हाईप्रोफाइल सीट नई दिल्ली से बीजेपी  ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, बीजेपी ने यहां से भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव  को मैदान में उतारा है

 बीजेपी उम्मीदवार यादव पेशे से वकील हैं, इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है, सोमवार देर रात को जारी लिस्ट में इनके नाम की घोषणा हुई, बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है, माना जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व ने नये युवा चेहरे को उतारकर सीएम केजरीवाल को टक्कर देने की कोशिश में है

दिल्ली की पूर्व सीएम रहीं शीला दीक्षित को नई दिल्‍ली सीट से 'AAP' उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने 2013 के विधानसभा चुनाव में हराया था, वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा दूसरे स्थान पर रही थीं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे स्‍थान पर रहा था।

कांग्रेस ने भी केजरीवाल को टक्कर देने के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार रोमेश सब्बरवाल उम्मीदवार हैं, वैसे इस सीट पर मुख्य मुकाबला 'आप' और 'बीजेपी' के बीच माना जा रहा है।


World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"