States

रीट एग्जाम के लिए सरकार ने कसी अपनी कमर; शहर के 5 हिस्से में बस स्टैंड,कलेक्टर की अनुमति से ही छुट्‌टी मिलेगी

Ranveer tanwar

राजस्थान में SI और नीट की भर्ती में घपलो के बाद सरकार अब सख्त नजर आने लगी है जिस तरीके से भर्तियों में घोटाले देखने को मिल रहे है उससे साफ़ तोर पर राजस्थान पुलिस के सामने तो एक बड़ा चैलेंज है ही वही अब रीट के एग्जाम को लेकर सरकार ने भी अब कमर कस ली है. परीक्षार्थियों के लिए शेल्टर, पेयजल व साफ-सफाई व्यवस्था करने को कहा है।

वही नेहरा ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम बनेगा। यह 25 से 27 सितम्बर की रात तक काम करेगा। इसके अलावा 26 सितम्बर को सभी सीएचसी/पीएचसी खुले रहेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा।

जेसीटीएसएल ने रद्द की ड्राइवर-कंडक्टरों की छुट्टी

26 को नेटबंदी पर फैसला आज सीएस करेंगे

592 केन्द्रों पर 2.50 लाख परीक्षार्थी रीट को आएंगे जयपुर में।

जयपुर शहर- 458 केन्द्र बनाए गए हैं।

जयपुर ग्रामीण- 134 परीक्षा केन्द्र होंगे

परीक्षार्थियों के लिए शहर को 20 क्लस्टर में विभाजित कर 5 रीट बस स्टैण्ड अजमेर रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड और आगरा रोड पर बनाए जाएंगे। 26 को नेटबंदी पर सीएस फैसला करेंगे।

रीट को देखते हुए जेसीटीएसएल प्रशासन ने 28 सितंबर तक कंडक्टर और ड्राइवरों की छुट्टी रद्द कर दी है। 26 सितंबर को रीट होगी। इसमें राजधानी में 2.50 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। उधर, यूनियन का आरोप है कि छुट्टी रद्द कर दी गई, लेकिन ऑफिस में 70 ड्राइवर-कंडक्टर लगे हुए हैं। इन्हें भी रीट में व्यवस्था के तहत लगाना चाहिए।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार