छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के तीन साधुओं को लोगों ने जमकर पीटा, VIDEO वायरल

Om Prakash Napit

छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थिति भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में तीन साधुओं को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। वह साधुओं को थाने लाई। पुलिसउनसे घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। हालांकि, साधुओं ने किसी तरह की शिकायत पुलिस को नहीं की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

बचाने वाले पुलिसकर्मी पर भी भीड़ ने आजमाए हाथ

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि तीन साधुओं को भीड़ ने कैसे घेर रखा है और उनकी जमकर पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी साधुओं को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भीड़ पुलिस को भी नहीं बख्शी। पुलिस की टी-शर्ट को भीड़ में से कुछ लोग खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पिटाई से साधु बुरी तरह से घायल हो गए।

पुलिस थाने ले गई साधुओं को

इस मामले में भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्चा चोरी के शक पर चरोदा बस्ती इलाके में 3 साधुओं को ग्रामीणों ने पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी है। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साधुओं को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर आई।

दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि तीनों साधु राजस्थान से किसी काम से छत्तीसगढ़ आए हुए थे। वे दुर्ग के कुछ इलाकों में घूम रहे । इसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों के साथ में बातचीत करते उनको पकड़ लिया।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट