States

हरिद्वार कुंभ का तीसरा शाही स्नान: कई अखाड़ों के साधु-संत पहुंच रहे है डुबकी लगाने

बाबा केदार और गंगा मैया के आशीर्वाद से अगला शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा.

Ranveer tanwar

हरिद्वार कुंभ के तीसरे शाही स्नान पर आज कई अखाड़ों के साधु-संत,

आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

इसी को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,

ने हरिद्वार कुंभ में बुधवार को मेष संक्रांति और बैसाखी,

के पर्व पर होने वाले महाकुंभ के तृतीय शाही स्नान पर सभी श्रद्धालुओं,

से कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री रावत ने दी सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं:

मुख्यमंत्री रावत ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाकुंभ के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भगवान बदरी विशाल,

बाबा केदार और गंगा मैया के आशीर्वाद से अगला शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा.

वही शिवसेना, NCP और कांग्रेस ने उठाए सवाल

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि कुंभ से लौटने वाले लोग कोरोना के स्प्रेडर बन सकते हैं। राउत का कहना है कि शिवसेना की सरकार को त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने का दुख है, लेकिन लोगों की जिंदगी बचाने के लिए यह जरूरी है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कुंभ और चुनावी रैलियों के चलते महामारी की स्थिति और बिगड़ेगी।

कांग्रेस नेता और मंत्री असलम शेख का कहना है कि राज्य सरकार को हरिद्वार से लौटने वालों के लिए गाइडलाइन तय करनी होंगी।

तब्लीगी जमात पर निशाना, कुंभ पर खामोशी

सोशल मीडिया पर कुंभ में जुटी भीड़ की सैकड़ों तस्वीरें शेयर हो रही हैं।

लोग पूछ रहे हैं कि पिछले साल 10-12 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जुटी जमात पर सरकार से लेकर जनता तक ने निशाना साधा था। उन्हें सुपर स्प्रेडर कहा गया था।

तब्लीग के कार्यक्रम में 2,000 से भी कम लोग जुटे थे।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार