न्यूज – एमपी में यदि कोई काम हो रहा है तो वो है ट्रांसफर….कोरोना काल मे अधिकारियों को बदलने की जरूरत क्या है….हमारी सरकार में 15 महीने में ट्रांसफर नही हुए… जितने ट्रांसफर भाजपा सरकार ने 3 महीने के इतने कम समय मे किये है।
प्रदेश में कोरोना के मामलो को लेकर बोले पीसी शर्मा चूक हो रही है लोक डाउन पहले होना था पर बीजेपी को सरकार गिरना था और रिच लोगो को लाना था यहाँ बड़ी चूक हुई है…
मंदिर गुरुद्वारे मॉल रेस्टोरेंट खुल रहे हैं यह मान के चलिए इसमें जब तक कोई स्ट्रिक्ट आर्डर नहीं होंगे कहीं ऐसा ना हो कैसे कोरोना और बड़े इसलिए सरकार को स्ट्रिक्ट गाइडलाइन जारी करने की जरूरत है…
शराब की दुकाने सरकार द्वारा खोले जाने पर बोले,इसलिए डेढ़ महीने से सरकार मशक्कत कर रही है और प्रयास कर रही है की शराब बेचे इनका आपस मे एग्रीमेंट हो गया है सोम रस बोल कर शराब बेचेगी सरकार कोरोना लगातार बढ़ रहा है और सरकार को शराब की चिंता है।