States

‘कोरोना से तो बाद में मरूंगा पहले ये पंखा मेरी जान ले लेगा’ ‚ कोविड पेशेंट का ये वीडियो हो रहा वायरल

पेशेंट वीडियो में कह रहा है ‚ क्या करे पंखा बदलें‚ बैड बदलें‚ अस्पताल बदलें या इस सरकार को ही बदलें

SI News

मध्यप्रदेश न्यूज . कोरोना की दूसरी लहर में आए दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों से भी  मरीज या फिर घर बैठे किस न किसी पीड़ित के परिजन आपनी आप  बीती सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट के माध्यम से कर रहे  हैं‚ वहीं सहायता करने वाली सामजिक संस्थाएं भी सोशल मीडिया पर वीडिया के जरिए अपनी निशुल्क सेवाओं के बारे में बता रही हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश के छिंदवाडा के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड से एक कोरोना पेशेंट ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में  मरीज अस्पताल प्रशासन पंखे को बदलने की बात कह रहा है‚ वो कह रहा है कि कई बार अस्पताल वालों से पंखे को बदलवाने की बात कही लेकिन कोइ नहीं सुन रहा।

कोरोना से नहीं मास्क से डल लगता है साहब

वीडियो मरीज कह रहा है कि कोरोना से नहीं बल्कि इस चलते हुए पंखे से डर लगता है‚ दरअसल मरीज वीडियो में चलते हुए पंखे की मौजूदा स्थिति बता रहा है‚ वीडियो में  जर्जर हालत में चलते पंखे की हालत दिख रही है‚ जो चलते हुए बुरी तरह से हिल रहा है। मरीज वीडियो में कह रहा है कि  अस्पताल में कोई भी उसकी नहीं बात नहीं सुन रहा है। ऐसे में मैं कोरोना की बीमारी से तो बाद में मरूंगा लेकिन इस पंखे के गिरने से जरूर मर जाउंगा। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा वहीं क्षेत्र है जहां से एमपी  के पूर्व सीएम कमलनाथ आते हैं‚ मरीज आगे कह रहा है कि क्या करें दोस्तों क्या बदलें‚ ये पंखा बदलें‚ बैड बदलें या फिर अस्पताल बदलें या ये भी नहीं तो क्या इस सरकार को बदलें।  इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद ये वायरल हो गया। और यूजर्स अब इस वीडियो के एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं।

 वीडियो वायरल होने के बाद कराया दुरुस्त

हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पंखें को जैसे तैसे रिपेयर करा दिया गया। खास बात यह रही की पंखे के ठीक होते का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार