States

कोरोना टीकाकरण : छपरा में नर्स ने खाली इंजेक्शन देकर किया टीकाकरण, प्रशासन ने मांगा जवाब, वीडियो में देखें

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. इसी बीच बिहार के छपरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि नर्स ने बगैर वैक्सीन भरे ही युवक की बांह में सीरिंज की निडिल लगाई थी

Manish meena

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है. इसी बीच बिहार के छपरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि नर्स ने बगैर वैक्सीन भरे ही युवक की बांह में सीरिंज की निडिल लगाई थी। क्या यह लापरवाही के कारण हुआ या नर्स की मानवीय भूल है? वीडियो वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

युवक ने वीडियो पोस्ट किया तो हड़कंप मच गया

दरअसल, बिहार में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण को लेकर

खास अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वैक्सीन लेने वाले

अक्सर अपनी तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते

रहते हैं। छपरा में भी जब एक युवक ने टीका लगवाने के बाद अपना

वीडियो पोस्ट किया तो वह खुद उसका वीडियो देखकर हैरान रह

गया. दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि नर्स ने बिना वैक्सीन भरे ही उसके हाथ में इंजेक्शन लगा दिया।

क्या यह नर्स की ओर से मानवीय भूल है या कुछ और? जवाब मांगा गया

सवाल यह उठता है कि क्या वैक्सीन देने वाली नर्स ने मानवीय भूल की है या वह सबके साथ एक जैसा व्यवहार कर रही है। अब इस मामले में कार्रवाई की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूरा मामला छपरा नगर निगम वार्ड नंबर 1के ब्रह्मपुर इमामबाड़ा के उर्दू मिडिल स्कूल का है जहां एक नर्स के जरिए बिना वैक्सीन के सीरिंज से टीकाकरण का मामला सामने आया है.

छपरा के उर्दू मिडिल स्कूल में टीकाकरण के दौरान सामने आया मामला

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजहर हुसैन को सुई लगाते वक्त यह नर्स भी कह रही है कि सुई को दूसरी जगह लगाने से दर्द होता है, लेकिन यहां लगाने के बाद दर्द नहीं होता. यानी बता रहा थी कि लोग यहां सुई लगाने पहुँचे। इस नर्स पर इसलिए भी शक है क्योंकि अगर यह मानवीय भूल होती तो दवा का इंजेक्शन लगाते समय नर्स को पता चल जाता कि उसकी सीरिंज खाली है। अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि माजरा क्या है.

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार