डेस्क न्यूज. भारत के साथ ही विश्वभर में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है आज भारत में कोरोना का आंकड़ा 11.5 लाख पहुंच गया है देश में अब तक 28 हजार 84 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी हैं, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना केस है,
कोरोना संक्रमण : देश के कई इलाकों में रिकॉर्ड वृद्धि
देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर करना मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है
- 1.झारखंड
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से अकेले जमशेदपुर में चार और लोगों की मौत हो चुकी है राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो चुकी है बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 178 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 5770 हो गई है अब तक 2835 ठीक हो कर घर जा चुके हैं - 2.उत्तराखंड
उत्तराखंड में मंगलवार को 210 ने मरीज मिले जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4849 हो गई है इनमें से 3297 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं बाकी 1459 मरीजों का इलाज जारी है अब तक प्रदेश में 55 लोग जान गवा चुके हैं
- 3.कर्नाटका
कर्नाटका में स्वास्थ्य विभाग में अपनी बुलेटिन में जानकारी दी है कि कर्नाटका में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 71,079 हो गई हैं, इनमें से 1,464 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 25,459 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है - 4.मध्य प्रदेश
प्रदेश में कुल 24,095 संक्रमित मरीज है जिनमें से 16,257 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, मंगलवार को 710 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 773 मरीज ठीक होने के बाद कर चले गए ,
अब तक प्रदेश में 756 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है
- 5.राजस्थान
राजस्थान प्रदेश में इस घातक वायरस से शंकर मित्रों की कुल संख्या 31372 पहुंच गई है इनमें से 8052 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं वहीं 577 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है - 6.उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 मरीजों की मौत हो चुकी है इसी के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1229 हो गई है पिछले 24 घंटों से अगर बात करें तो यहां 2151 नए मामले सामने आए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि 24 घंटे में 1024 मरीज ठीक भी हो चुके हैं प्रदेश में अब तक 31855 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं अभी प्रदेश में 20204 के एक्टिव हैं