States

मुबंई के बांद्रा स्टेशन पर फिर इकट्ठी हुई भीड़

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे हजारों की संख्या में मजदूर,स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

savan meena

न्यूज – लॉकडाउन के बीच एक बार फिर मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों मजदूरों की भीड एकत्रित हो गई, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि मंगलवार को बांद्रा स्टेशन से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली थी, इस ट्रेन में यात्रा के लिए एक हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, लेकिन स्टेशन हजारों की संख्या मजदूर पहुंच गए।

Image Credit – Times Network hindi

स्टेशन पर मजदूरों की भीड एकत्रित होने से अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. पुलिस ने लोगों को घर जाने की अपील की. अपना सामान लेकर महिलाओं और बच्चों के साथ बड़ी संख्या में मजदूर एकत्रित हो गए. हालांकि, एक्शन लेते हुए पुलिस सभी मजदूरों को घर भेजने की कार्यवाही कर रही है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

मंगलवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन से बिहार के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना होने वाली थी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों को मुंबई पुलिस की ओर से कॉल किया गया, लेकिन सुबह 10 बजे ही काफी संख्या में मजदूर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को हटा दिया, फिर थोड़ी देर बाद हजारों की संख्या में मजदूर एकत्रित हो गए।

गौरतलब है कि मुंबई में मजदूरों के एकत्रित होने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई थी, यह सभी मजदूर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे. मजदूर इस उम्मीद में रेलवे स्टेशन पहुंच गए कि शायद लॉकडाउन का (पहला चरण) खत्म हो जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस बढते ग्राफ की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा कर 3 मई कर दिया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार