States

दिल्ली सीएम का ऐलान हर परिवार को मिलेगी मुफ्त फूड सिक्योरिटी बेसिक किट

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को की घोषणा

savan meena

न्यूज – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीबों के लिए आज बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कही कि अब लॉकडाउन के कारण गरीबों के घर में कमाई बंद हो चुकी है। केवल चावल और गेंहू से काम नहीं चल सकता। 28-29 अप्रैल से जब अगले महीने का राशन बंटना शुरू होगा तो राशन के साथ-साथ अब हर परिवार को एक-एक बेसिक किट दी जाएगी। इसमें खाने का तेल, छोले, चीनी, नमक, हल्दी, मसाले, साबुन जैसी चीजें होंगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान गरीबों को फूड सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। जब तक कोरोना की मार रहेगी तब तक गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। 71 लाख लोगों को साढ़े सात किलो प्रति व्यक्ति राशन बांट दिया गया है। ऐसे गरीब जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उनमें से करीब 10 लाख लोगों को राशन की व्यवस्था की गई, लेकिन अब पता चल रहा है कि बहुत से लोग अभी भी राशन से वंचित हैं। ऐसे 30 लाख लोगों के लिए और राशन का इंतजाम किया गया है जिसके बाद दिल्ली में करीब 1 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा।

ये 30 लाख लोग वो हैं जिनके पास कोई आधार कार्ड या कोई और डॉक्यूमेंट हैं, लेकिन तमाम ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई कार्ड नहीं हैं ऐसे सभी लोगों के लिए फूड कूपन जारी किए जाएंगे। दिल्ली के सभी सांसद और विधायकों को 2 हजार फूड कूपन दिए जाएंगे जिसके ऊपर प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मिलेगा। सांसद और विधायकों को यह अधिकार होगा कि वह ऐसे हर व्यक्ति को कूपन दे सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड या राशन कार्ड नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अभी तक 47 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सोमवार को लगभग 1400 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 78 पॉजिटिव आए थे। जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है उनमें से 80 प्रतिशत लोग 50 साल से ऊपर हैं। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 83 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्हें पहले से कोई और बीमारी थी. उन्होंने बताया कि सोमवार तक दिल्ली में 2081 मामले आ चुके हैं। इनमें से 431 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 1603 केस कोरोना वायरस के एक्टिव हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार