<div class="paragraphs"><p>हर दिन बढ़ रहे मामले, कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू, क्रिसमस व नए साल के जश्न पर लग सकती है पाबंदी</p></div>

हर दिन बढ़ रहे मामले, कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू, क्रिसमस व नए साल के जश्न पर लग सकती है पाबंदी

 

Image By : Navbharat Times

दिल्ली

दिल्ली में रोज कोरोना विस्फोट, यहां संक्रमण दर 7 मई के बाद उच्चतम स्तर पर

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. रविवार को दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 22,751 कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.53 फीसदी पहुंच गया है। एक मई के बाद राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 7 मई के बाद हुआ है। पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हुई, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। दिल्ली में कोरोना के मामले इस समय इतने बड़े स्तर पर पहुंच गए हैं, जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। दिल्ली में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक अहम बैठक भी होने जा रही है, जिसमें और पाबंदियों की घोषणा करने की आंशका है।

पहले खुद ने उडाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क के लाखों की भीड़ में किया चुनावी प्रचार, अब नेताजी खुद हो गए बीमार

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 22,751 नए मामले मिले हैं, जो करीब 8 महीने में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। 1 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 1 मई 2021 को 25,219 मामले दर्ज किए गए। कोरोना संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत हो गई है। यह करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। संक्रमण दर 7 मई के बाद से उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले 7 मई को सकारात्मकता दर 24.91 थी। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60,733 पहुंच गई है, जो करीब साढ़े सात महीने में सबसे ज्यादा है। 16 मई के बाद राजधानी में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हो गए हैं

मुंबई में कोरोना के 19,474 नए मामले, नई पाबंदियों के बीच मामले थोड़े कम

अगर पिछसे 24 घंटे की बात कर तो दिल्ली में 17 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। बता दें कि मौत का ये आंकड़ा 16 जून के बाद सबसे ज्यादा है। कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,160 हो गया है। होम आइसोलेशन में 35,714 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.91 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 95.45 फीसदी है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,49,730 पहुंच गई है। 24 घंटे में 10,179 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ स्वस्थ मरीजों की कुल संख्या 14,63,837 हो गई है। 24 घंटे में 96,678 टेस्ट किए गए हैं। RTPCR टेस्ट 79,954 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 16,724 की जा चुकी है।

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 1800 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 182 कोविड संदिग्ध हैं और 1618 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इन कुल 1618 मरीजों में से 1442 दिल्ली के और 176 दिल्ली के बाहर के हैं। इनमें से 440 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती कराया गया है, जिनमें से 44 मरीज गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 310 मरीज आईसीयू में हैं. समर्पित कोविड अस्पतालों में बेड पर 14,222 में से 1800 मरीज हैं और 87.34 फीसदी बेड खाली हैं। इसी तरह कोविड देखभाल केंद्रों में 4,482 बिस्तरों में से 627 में मरीज हैं और 86.01% बिस्तर खाली हैं, जबकि कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में 158 बिस्तरों में से 23 रोगी हैं और 85.44% बिस्तर खाली हैं.

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील