दिल्ली

Delhi News: ‘राष्ट्रगान के लिए नहीं रुके अरविंद केजरीवाल’, घोषणा होते ही कार्यक्रम छोड़ चले गए; देखें Video

Delhi News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिल्ली सरकार के पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम केजरीवाल राष्ट्रगान की घोषणा होते ही चले जाते हैं।

Om Prakash Napit

Delhi News: बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड खड़े भी नहीं हो सकते हैं।

मनोज तिवारी ने लिखा, ‘जो राष्ट्रगान के लिये 52 सेकंड नहीं खड़ा हो सकता वो #अरविंद केजरीवाल तिरंगे व राष्ट्र के लिये क्या खड़ा होगा..!! आज यही हुआ #दिल्ली में।’

बताया जा रहा है कि यह वीडियो विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार की तरफ से आयोजित पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम का है।

Since Independence पर यहां देखें Video...

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय मंच पर खड़े हैं और आपस में कुछ बात कर रहे हैं। तभी अनाउंसमेंट किया जाता है कि सभी लोग राष्ट्रगान के लिए अपने-अपने स्थान पर खड़े हो जाएं। तभी कुछ और भी लोग वहां खड़े हो जाते हैं।

उसी दौरान फिर से अनाउंसमेंट किया जाता है कि सीएम साहब थोड़ी व्यस्तता से समय निकालकर हमारे बीच आए हैं तो इस वक्त हमसे इजाजत चाहेंगे, लेकिन कार्यक्रम विधिवत चलता रहेगा। बाकी लोग अपने स्थान पर बने रहे। इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि केजरीवाल कार्यक्रम से चले जाते हैं।

जो राष्ट्रगान तक भी ना रुके वो कैसा देशभक्त : बीजेपी

इस मामले में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जो राष्ट्रगान तक भी ना रुक पाए वो कैसा देशभक्त? अरविंद ने खुद ही अपनी असलियत सबके सामने लाकर रख दी।’ वहीं, दिल्ली बीजेपी की तरफ से एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘ये कैसी कट्टर देशभक्ति है AAP की केजरीवाल जी, जो राष्ट्रगान तक नहीं रुक सके।’

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार