States

केजरीवाल के शपथ समारोह के लिए बदलेगी दिल्ली की यातायात व्यवस्था

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- अरविंद केजरीवाल के रविवार को रामलीला ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। भीड़ को देखते हुए कमर्शियल वाहनों के इस ओर आने की मनाही है। शपथ ग्रहण समारोह में भीड़ को देखते हुए कार पार्किंग के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

कारों के लिए सामान्य पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और पीछे होगी। उधर, बसों के लिए सामान्य पार्किंग माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड, राजघाट पार्किंग, शांति वैन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्टाल पर होगी। मीडिया की ओबी वैन को जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग के पास पार्क किया जाएगा।

इस दौरान राजघाट चौक और दिल्ली गेट चौक से जेएलएन मार्ग से गुरु नानक देव चौक की ओर, नेताजी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट चौक की ओर छत्ता रेल मार्ग, पहाड़गंज चौक होते हुए अजमेरी गेट से डीबीजी रोड की ओर, राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट चौक होते हुए बीएसजेड मार्ग से होते हुए, डीडीयू मिंटो रोड, विवेकानंद मार्ग से कमला बाजार चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर की ओर बाराखंभा टालस्टाय मार्ग पर व्यावसायिक वाहनों और बसों के आने पर पाबंदी रहेगी।

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के 8 राज्यों की 49 सीट पर चल रहा मतदान, लद्दाख में 52.02% मतदान

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर