States

मुंबई में ओएनजीसी प्लांट में लगी आग, चार लोगों की मौत..

savan meena

न्यूज – मुंबई उरण में ओएनजीसी के तेल एवं गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कुछ और लोगों के घायल होने की आशंका है।

ओएनजीसी परिसर में सुबह लगभग सात बजे आग लग गई और परिसर से धुआं निकलने लगा। ओएनजीसी के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "आग पर काबू पाया जा रहा है। तेल की प्रोसेसिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा संयंत्र के लिए छोड़ दिया गया है। स्थिति पर काबू पाया जा रहा है।"

ओएनजीसी की निजी अग्निशमन सेवा के अलावा आपदा प्रबंधन टीमें, उरण, जेएनपीटी, नवी मुंबई और आस-पास की अग्निशमन विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल को रवाना हो गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि ऐहतियातन नजदीकी गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"