गुजरात

Gujarat: बांग्लादेशी मुस्लिम लड़की के चक्कर में आशीष बन गया शेख मोहम्मद, साधु-संतों ने समझा कर कराई घर वापसी

Om Prakash Napit

Gujarat News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और राजस्थान के सीकर जनपद में गेमिंग ऐप के जरिए हुए धर्मांतरण के अस्तित्व में आने से गुजरात के राजकोट जनपद के जेतपुर में एक युवक ने घर वापसी की है।

आशीष गोस्वामी नामक इस युवक ने इंस्टाग्राम पर मिली बांग्लादेशी मुस्लिम लड़की से शादी के लिए इस्लाम अपना लिया था। लेकिन अब हिंदू संगठनों और साधु-संतों के समझाने के बाद युवक ने घर वापसी कर ली है।

राजकोट के जेतपुर का मामला

जानकारी के अनुसार, यह मामला राजकोट जिले के जेतपुर का है। बता दें कि आशीष गोस्वामी इंस्टाग्राम ऐप के जरिए बांग्लादेशी मुस्लिम लड़की से बात करता था। लड़की के संपर्क में आकर वह भगोड़े इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक के विडियो देखने लगा।

मुस्लिम लड़की से शादी करने से 6 महीने पहले उसने इस्लाम अपना लिया था। युवक ने अपना नाम बदलकर शेख मोहम्मद अलसामी रख लिया। धर्म परिवर्तन करने के बाद वे घर छोड़कर रहने लगा और 5 बार नमाज पढ़ने लगा था।

बुधवार (5 जुलाई 2023) को दो मुस्लिम युवक आशीष का खतना कराने के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बात की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो वे भी अस्पताल पहुंचे गए। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने भी युवक को समझाने की कोशिश की। काफी समझाने के बाद वे उसे हिंदू धर्म में वापसी कराने में सफल हुए।

महंत कन्हैयानंद महाराज ने यूं कराई वापसी

स्थानीय हिंदू धर्म सेना के नेता और जेतपुर के नरसिंह मंदिर के महंत कन्हैयानंद महाराज बुधवार (5 जुलाई 2023) रात को आशीष के घर पहुंचे। उनके साथ और भी लोग थे। सभी ने करीब 2 घंटे तक युवक को समझाया।

इसके बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ की वह कट्टरपंथियों की बातों में आ गया था। इसके बाद महंत ने माथे पर चंदन लगाकर युवक की सनातन धर्म मे वापसी कराई। आशीष गोस्वामी ने महंत के सामने रखे ट्रिमर से ढाढ़ी भी साफ कर ली।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट