States

आप परिवार के साथ ट्रेन में निजी यात्रा करना चाहते है,तो जल्द आपका सपना पुरा होने वाला है,

savan meena

स्पेशल रिपोर्ट – आपने प्राइवेट स्कूल का नाम सुना होगा, प्राइवेट वाहन ,बस भी सुना होगा, यंहा तक प्राइवेट प्लान,जेट भी सुना होगा, लेकिन ये तो पक्की बात है कि आपने प्राइवेट रेल नहीं सुनी होगी,

लेकिन यदि आप सोच रहे है कि ट्रेन भी आपकी निजी प्राइवेट होनी चाहिए तो ये बहुत जल्द सच होने जा रहा और इसकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी यानी कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टुरिज्मि कॉपोरेशन संभालेगा। रेलवे बोर्ड ने 11 क्षेत्रों में नई सुविधाएं देने का एक्शन प्लान बनाया है उस में ये प्लान भी शामिल है।

यदि आप रेलवे को अपनी प्रोपट्री बनाने का ख्याल रखते है तो आपका ये सपना जल्द सच होने जा रहा है, दरअसल इंडियन रेलवे ने देश में दो प्रीमियम ट्रेनों को प्राइवेट करने की तैयारी कर ली है, हालाकि अभी डेट तो डिसाइड नहीं हुई है कि ट्रेन कब शुरू होगी, लेकिन अटकलें लगाई जा रही है नवरात्रों में इन ट्रेनों की शरूआत हो सकती है, रेलवे ने किराये से लेकर रूट तक सभी तैयारी कर ली है…

इसका किराया शताब्दी ट्रेनों से करीब 20 फीसदी तक ज्यादा होगा। साथ ही इसमें आपको किसी भी प्रकार की छुट नहीं मिलेगी जैसे जनरल ट्रेनों में आपको वरिष्ठ नागरिक, कर्मचारी, नेता, महिला या फिर विशेष पद पर होने की छुट मिल जाती थी लेकिन इसमें ऐसा नहीं होगा आपको पुरे पैसे देने ही पडेगें चाहे आप आम आदमी हो या फिर वीआईपी…

आपको बता दें मोदी सरकार के 100 दिनों के एजेंडे में प्राइवेट आपरेटर्स को ट्रेन सौपंना भी शामिल है। इस ट्रेन में ड्राइवर और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस का जिम्मेदारी रेलवे की ही होगी, गार्डस और टीटी की व्यवस्था आईआरसीटीसी खुद करेगा, जानकारी मिल ही है इन ट्रेनों में रेलवे के रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को ही रखा जाएगा।

अब आपको बताते है पहली ट्रेन का रूट कौनसा होगा.. ये ट्रेन लखनऊ से राजधानी दिल्ली के बीच चलेगी, ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोडकर रोजाना चलेगी, लखनऊ से सुबह 6 बजे रवाना होकर 12 बजे दिल्ली पहुचेंगी और दिल्ली से शाम 3 या 4 बजे चलकर लखनऊ जाएगी। ट्रेन को खांस तौर पर तैयार किया गया और साथ ही इसको तेजस नाम दिया गया है, तेजस में सफर करने वालों को स्टेशन के लाउंच का उपयोग फ्रि में करने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही ट्रेन में दो बार नाश्ता दिया जाएगा।

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'