States

जयपुर में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा, बाद में ओस गेंदबाजों को परेशान करेगी

Prabhat Chaturvedi

जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। आद्र्रता का स्तर गिरकर 50 पर आ गया। आद्रता का स्तर बढ़ने से शाम के समय खेत में हल्की ओस देखी जा सकती है। दुबई में वर्ल्ड कप जैसा हाल यहां शायद ही देखने को मिलेगा, जहां गेंदबाज ओस की वजह से थोड़े परेशान दिखे | दुबई, अबू धाबी, शारजहां में सूरज डूबने के साथ ही आर्द्रता का स्तर तेजी से बढ़ रहा था। इससे मैदान और पिच दोनों पर ओस बढ़ती थी, लेकिन राजस्थान में खिलाड़ियों को ऐसी दिक्कत नहीं होगी।

तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है भारतीय टीम

आज के मैच में भारतीय टीम 2 स्पिनरों और 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है। टीम की कोशिश होगी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जाए, ताकि सूखी पिच पर शुरुआती ओवरों में कुछ फायदा उठाया जा सके, क्योंकि बाद में जैसे-जैसे मैदान पर ओस बढ़ती है, वैसे-वैसे गीली गेंद से स्पिनरों को गेंदबाजी की जा सकती है. कुछ कठिनाई। संभावना है कि भारतीय टीम युजवेंद्र चहल और आर. अश्विन को मैदान में उतारेंगे। वहीं टीम इंडिया तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर में से किसी एक को मैदान में उतार सकती है।

विश्व कप में स्पिनर्स ज्यादा सफल नहीं रहे

टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की बात करें तो ज्यादातर मैच उसी टीम ने जीते हैं, जिसने मैच में पहले गेंदबाजी की थी. इसका मुख्य कारण मैदान और पिच दोनों पर ओस है। पिच और मैदान पर ओस की वजह से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल होता है। इसके अलावा मैदान पर ओस की वजह से फील्डिंग में भी दिक्कत हो रही है। यही वजह रही कि ज्यादातर मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच में पहले गेंदबाजी की है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"