States

जयपुर: बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और अवसाद का शिकार हो रहे युवा, पिछले 6 महीने में 1 दर्जन लोगों की आत्माहत्या

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. राजधानी जयपुर के रेनवाल इलाके में आत्माहत्या के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो बेहद परेशान करने वाले हैं. इन आंकड़ों ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. 6 महीने में यहां 1 दर्जन लोगों ने आत्माहत्या की है। इनमें ज्यादातर बच्चे और युवा शामिल हैं। आत्महत्या करने का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी, आर्थिक तंगी और अवसाद का शिकार होना है।

छह माह के दौरान करीब एक दर्जन युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

रेनवाल थाना क्षेत्र में छह माह के दौरान करीब एक दर्जन युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग भी चिंतित है और आम जनता को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जाए.

युवाओं को जागरूक करने की कोशिश कर रहा प्रशासन

खासकर मानसिक तनाव, आर्थिक तंगी और मोबाइल जैसी लत

जैसी समस्याओं के प्रति युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.

साथ ही पुलिस जिंदगी कितनी कीमती है

यह समझाने की लगातार कोशिश कर रही है।

हर कोई आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं से चिंतित

जबकि हर कोई आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं से चिंतित है। वहीं आम आदमी के मन में एक ही सवाल बार-बार उठ रहा है कि ऐसे कौन से हालात बन रहे हैं कि लोग मौत से भी नहीं डरते। इन घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस विभाग प्रयास जरूर कर रहा है, लेकिन घर के हर व्यक्ति को इस बारे में सोचने और सतर्क रहने की जरूरत है.

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल